राम रहीम के बाद अब मुश्किल में राजस्थान का फलाहारी बाबा, पढ़िए क्या मामला

लड़की का कहना है कि राम रहीम की हालत देखकर उसे हौसला मिला और उसने लड़ने की कौशिश की। अब बस न्याय का इंतजार है।

0
416

राजस्थान: बालात्कारी बाबा राम रहीम को लेकर मुद्दा अभी गर्माया हुआ है कि राजस्थान का एक और बाबा यौन शोषण मामले में फंस गया। जिला अलवर में फलाहारी बाबा के नाम से मशहूर जगदगुरू की उपाधि रखने वाले जगदगुरू रामानुजाचार्य़ स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी पर एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

जिस लड़की ने बाबा पर आरोप लगाया है वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली, लेकिन जयपुर में रहकर कानून की पढ़ाई कर रही थी आरोप है कि रक्षा बंधन के दिन लड़की बाबा के आश्रम में कुछ भेट लेकर पहुंची। बाबा ने लड़की को मिलने के लिए अपने निजी कमरे में बुलाया, जहां प्रसाद के रूप में उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाया गया। जब लड़की को होश आया तो उसने खुद को अलग ही तरह पाया जैसे-तैसे लड़की बाबा के आश्रम से निकली।

लड़की के परिवारजनों का कहना है कि जयपुर के हाईकोर्ट में लड़की की नौकरी लगी है बस इसी के लिए बाबा का धन्यवाद करने आश्रम में गई। लेकिन जब वहां से लौटी तो उसको पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। परिवार का कहना है लड़की इतना डर गई थी वो किसी भी तरह अपने दर्द को बंया नहीं कर पा रही थी।

फलाहारी बाबा का अलवर में कई सौ एकड़ में आश्रम फैला है। इस बाबा का ‘दिव्य आश्रम’ के नाम से स्कूल और राजस्थान में कई धर्मशाला भी है। फलाहारी बाबा के देश-विदेश में लाखों अनुयायी हैं। बाबा पर यौन शोषण का जो आरोप लगा है, वो कभी सामने नहीं आ पाता, लेकिन लड़की का कहना है कि राम रहीम की हालत देखकर उसे हौसला मिला और उसने लड़ने की कौशिश की। अब बस न्याय का इंतजार है।

पुलिस के अनुसार, फलाहारी बाबा अस्पताल के बिस्तर पर पड़े हैं। डॉक्टर इलाज कर रहे हैं और पुलिस अस्पताल के बाहर खड़ी है। बाबा की तबीयत ठीक हो तो पूछताछ करें।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)