जानिए कैसे OLX बना लुटेरों का बड़ा ठिकाना

525

लखनऊ: आप जहां पर सोचना बंद करते हैं ये बदमाश वहां से सोचना। आप चाहे कितना भी डिजिटल हो जाइए लुटेरे आपकी तिजोरी की चाबी खोज ही निकालेंगे। अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से आया है। बदमाशों ने लूट करने का अपना नया ठिकाना ओएलएक्स (OLx) को बनाया है। जहां पर बदमाश लोगों को महंगे प्रोडक्ट सस्ते में बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाल कर ग्राहकों को खरीदना का लालच देते है और अगर कोई फंस गया तो उसको प्रोडक्ट के बहाने लूट लेते हैं।

अभी हाल ही में मेरठ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार हुए शोएब और नवाब शातिर बदमाश हैं, जो ओएलएक्स पर महंगे-महंगे मोबाइलों को सस्ते में बेचने का दावा करते थे.इन प्रोडक्ट को देखने के बाद जब कोई इनसे खरीदने के लिए संपर्क करता था तो ये लोग ग्राहक को किसी सुनसान जगह बुलाकर लिया करते थे।

उन्होंने ऐसा करते हुए कई लोगों के साथ लूट की। लेकिन जब कंकर खेड़ा का एक युवक लूटा तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार इन दोनों युवकों पर पहले ही क्राइम का केस है। पुलिस ने इनके पास से नकदी तमंचा और एक बाइक बरामद की है।

ये भी पढ़ें- नवरात्रा सेल: Amazon, Flipkart, Paytm दे रहे कई बड़े ऑफर, एकबार जरूर ट्राई करें

सबसे हैरत की बात यह है कि जिस शॉपिंग साइट पर लोग पुराना सामान खरीदते हैं, उस साइट पर तेजी से बदमाश कंपनी अपना जाल बिछा रही है। आपको बता दें ये पहला मामला नहीं है OLX जरिए कई ग्राहक लुटे जा चुके हैं। हम तो आपसे बस ये ही कहेंगे कि जरा सावधान रहिए, ऑनलाइन चीजों का उतना ही इस्तेमाल करें जितनी जरूरत है जो काम आसानी से हो सकते हैं उन्हें ऑनलाइन करने से बचें।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)