मेरठ (Meerut murder) के सौरभ राजपूत हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात से 8 दिन पहले सौरभ की पत्नी और मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने 800 रुपये में दो चाकू खरीदे थे और कई बार चाकू घोंपने की प्रैक्टिस की थी।
जांच में यह भी पता चला है कि मुस्कान को चाकू चलाने में अपनी स्किल पर भरोसा नहीं था, इसलिए उसने एक चाकू खरीदा और खूब प्रैक्टिस की फिर इसका इस्तेमाल सौरभ के सिर को धड़ से अलग करने के लिए किया। इस जघन्य हत्याकांड की जांच में नशे की लत, विश्वासघात और निर्दयता की भयावह कहानी सामने आई। जांच में पाया गया कि मुस्कान और साहिल नशे के आदी थे और उन्हें डर था कि सौरभ उनका नशा बंद करवा देगा।
एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सौरभ का लंदन का वीजा खत्म होने वाला था और उसने इसे रिन्यू कराने की योजना बनाई थी। सौरभ अपनी पत्नी और बेटी को भी अपने साथ लंदन ले जाना चाहता था लेकिन मुस्कान ने साथ जाने से मना कर दिया और कहा था कि वह मेरठ में रहना चाहती है। सौरभ ने तब फैसला किया था कि वह अपनी बेटी को भी साथ ले जाएगा और उसके लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन भी कर दिया था।
ये भी पढ़ें: पति को टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से जमाया, पढ़िए क्या है मेरठ की दिलदहला देने वाले इस मर्डर की पूरी कहानी
शव पर मिट्टी डालकर पौधा उगाने का था प्लान
जांच और आरोपी के बयानों के मुताबिक, शुरुआती योजना सौरभ के शरीर के अंगों पर मिट्टी डालने और ड्रम में एक पौधा लगाने की थी लेकिन बाद में मुस्कान और साहिल ने बदबू के कारण को ध्यान में रखते हुए फैसला किया कि शव को छिपाने के लिए गीला सीमेंट बेहतर विकल्प होगा। उन्होंने एक गलती कर दी, उन्होंने ड्रम के वजन को ध्यान में नहीं रखा और जब उन्होंने इसे निपटाने के लिए कुछ मजदूरों को बुलाया तो वे इसे उठा भी नहीं पाए।
ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, बिना इंटरनेट के ऐसे करें रिजल्ट चेक
ये भी पढ़ें: Navodaya Result 2025: नवोदय विद्यालय 6th और 9th कक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
क्या है मामला?
मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 3 मार्च की रात को अपने पति सौरभ राजपूत की मेरठ स्थित घर में कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शव को 15 टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया गया और उसके ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया और बाद में सीमेंट जम गया. ये टुकड़े दो सप्ताह बाद बरामद किए गए जब मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने अपराध कबूल किया। हत्या के बाद मुस्कान प्रेमी संग मनाली घूमने निकल गई थी। वहां उन्होंने होली मनाई, जिसकी कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।