हाथ लगा पत्नी का सेक्स टेप, फिर दिया ऐसे साजिश को अंजाम

0
634

इंटरनेशनल डेस्क: एक शख्स ने एक सेक्स टेप देखने के बाद अपनी पत्नी और सास-ससुर को गोली मार दी। हमले की इस घटना के दौरान शख्स के दो बच्चे भी वहीं मौजूद थे। बच्चों ने ऐसा करने रोकते रहे लेकिन वो नहीं रूका। न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी खबर के अनुसार, ये पूरी घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की है।

39 वर्षीय विलयम स्टिलवेस अपनी पत्नी मोना और दो पांच साल के जुंडवां बच्चों के साथ फ्लोरिडा के एक पॉश इलाके में मौजूद अपनी ससुराल में नए साल का जश्न मनाने आए हुए थे। गुरुवार को अचानक वहां विलयम के हाथ एक वीडियो टेप लग गया। उसने जब वीडियो प्ले करके देखा तो उसके होश उड़ गए।

वीडियो में उसकी पत्नी मोना अपने एक खास दोस्त के साथ यौन संबंध बनाती नजर आ रही है। वीडियो देखकर विलयम का पारा चढ़ गया। उसके पास उसकी सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल थी जिसे लेकर वो अपनी पत्नी मोना के पास पहुंचा और टेप के बारे में पूछने लगा। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। उस वक्त विलयम के सास-ससुर भी वहीं कमरे में थे।

बात इतनी बढ़ गई कि विलयम ने मोना को अपने दोनों बिलखते बच्चों के सामने ही गोली मार दी। इस दौरान मोना उन्हें वहां से जाने के लिए कहती रही। फिर विलयम ने अपने सास-ससुर को भी निशाना बनाया। वो दोनों भी गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस ने आरोपी विलयम को गिरफ्तार कर लिया है। मोना और उसकी मां का ऑपरेशन किया गया है। जबकि मोना के पिता की हालत बेहतर है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा दोनों बच्चे अपने पालतू कुत्ते के साथ घर से बाहर निकल गए थे।

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं