KIIT student suicide: नेपाल की छात्रा ने किया सुसाइड, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा बवाल

उधर, यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि नेपाल के सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

140

भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में बीटेक तृतीय वर्ष की नेपाली छात्रा, प्रकृति लामसाल, ने 16 फरवरी 2025 को अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया है।

‘कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी’ (केआईआईटी) के रजिस्ट्रार ने बताया कि वह संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी. छात्रा के एक भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने कहा कि उसकी बहन ने रविवार को अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा केआईआईटी में ही पढ़ने वाले एक अन्य छात्र से प्रेम करती थी। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

ये भी पढ़ें: पत्रकार मुकेश की हत्या का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा

KIIT ने क्या बयान दिया है?
केआईआईटी ने एक बयान में कहा कि बीटेक थर्ड ईयर में पढ़ने वाली नेपाल की एक छात्रा ने कल हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि छात्रा केआईआईटी में ही पढ़ने वाले एक अन्य छात्र से प्रेम करती थी। केआईआईटी ने कहा कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़ें: नूपुर शर्मा ने बहराइच हत्याकांड पर दिया विवादित बयान, जमकर वायरल हो रहा है VIDEO

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पिनाक मिश्रा ने कहा कि हमने इन्फोसिटी थाने में एक छात्र के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी छात्र पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट जब्त कर लिए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

 

मृतक छात्रा की ऑडियो क्लिप वायरल
तनाव बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर मृतक छात्रा के लिए न्याय की मांग उठ रही है। वहीं दूसरी ओर छात्रा और उनके प्रेमी की रिकॉर्डिंग वायरल है। जिसमें लड़के द्वारा लड़की को भद्दी गाली देते सुना जा सकता है।

नेपाली छात्रों को यूनिवर्सिटी से निकाला
उधर, यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि नेपाल के सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। नेपाल के सभी छात्रों को 17 फरवरी को तुरंत हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया गया है। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

डीसीपी ने छात्रों से कानून अपने हाथ में नहीं लेने और शांति बनाए रखने की अपील की। छात्रा की मौत को लेकर केआईआईटी में पढ़ने वाले नेपाल के छात्रों में थोड़ा तनाव था, इसलिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आक्रोशित विदेशी छात्रों के साथ बातचीत की। केआईआईटी ने कहा कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए नेपाल के छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।