केरल में खौफनाक रैगिंग, पानी में थूककर पिलाया, एक घंटे तक मारा, 7 छात्र सस्पेंड

करियावट्टोम गर्वमेंट कॉलेज में 11 फरवरी को सीनियर्स और जूनियर्स के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट घायल हुआ था।

120

केरल में एक खौफनाक रैगिंग का मामला सामने आया है। तिरुवनंतपुरम के करयावट्टोम स्थित सरकारी कॉलेज में एक जूनियर छात्र से रैगिंग मामले में सात छात्रों को निलंबित किया गया है। कॉलेज में सात सीनियर्स ने एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के साथ एक घंटे तक मारपीट की और उसे थूका हुआ पानी पिलाने की कोशिश भी की। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में सभी सात सीनियर्स को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने भी केस दर्ज किया है। Panchdoot News WhatsApp चैनल से जुड़ें

पीड़ित ने मीडिया को बताया, ‘यह घटना तब हुई जब मैं और मेरा दोस्त अभिषेक कैंपस से गुजर रहे थे। तभी सीनियर्स के एक ग्रुप ने हमें रोक लिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया। मेरा दोस्त किसी तरह वहां से भाग निकला और प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी। छात्र ने आगे बताया, उन्होंने मुझे कमरे में बंद किया मेरी शर्ट उतारी और पीटा।

ये भी पढ़ें: केरल में रैगिंग, प्राइवेट पार्ट पर लटकाया डंबल, 3 महीने तक चली हैवानियत

क्या है पूरा मामला?
करियावट्टोम गर्वमेंट कॉलेज में 11 फरवरी को सीनियर्स और जूनियर्स के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट घायल हुआ था। उसने सीनियर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस में शिकायत करने के कारण ही सीनियर्स और ज्यादा गुस्सा हो गए। ये सीनियर्स शिकायत करने वाले फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के होस्टल में घुसे और उसे खोजा जब वह नहीं मिला तो वे उसके साथ वाले एक अन्य छात्र को अपने साथ ले गए। Panchdoot News WhatsApp चैनल से जुड़ें

ये भी पढ़ें: हर महीने 3 हजार रुपए पाओ..सनातनी बन जाओ, महांकुभ में मिल रहा गजब का ऑफर! देखें VIDEO

इस छात्र को SFI के एक्टिविटी रूम में लाया गया। पीड़ित छात्र का कहना है कि यहां उसे घुटनों के बल बैठाकर पीटा गया। करीब एक घंटे तक उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने जब पीने के लिए पानी मांगा तो उसे थूककर पानी दिया गया। जब उसने यह पानी पीने से मना किया तो उसे और पीटा गया।

ये भी पढ़ें: Mihir suicide case: टॉयलेट सीट चटवाई, कमोड में सिर डाला’, केरल में 15 साल के छात्र ने किया सुसाइड

पूरे केस में क्या लिए गए एक्शन
यह मामला पुलिस को हैंडल करने से पहले कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल ने शिकायत की पूरी जांच की। उन्होंने कॉलेज और होस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए। जब उन्हें स्पष्ट तौर पर रैगिंग का मामला नजर आया तभी उन्होंने सीनियर्स को सस्पेंड करने का एक्शन लिया। पुलिस ने इस मामले में रैगिंग रोकथाम अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के मुताबिक कई अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। Panchdoot News WhatsApp चैनल से जुड़ें

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।