केरल में रैगिंग, प्राइवेट पार्ट पर लटकाया डंबल, 3 महीने तक चली हैवानियत

57

केरल के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर्स के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। पांच सीनियर छात्रों ने 3 स्टूडेंट के पहले कपड़े उतारे। फिर उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल लटका दिया। सीनियर्स ने बाद में कंपास और नुकीली वस्तुओं से भी छात्रों को घायल किया। इसके बाद जख्म पर लोशन लगाया। ताकि दर्द और बढ़े। जब पीड़ित दर्द से चिल्लाने लगे, तो उनके मुंह में भी लोशन डाल दिया।

रैगिंग का मामला सामने आने के बाद आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें एंटी-रैगिंग अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। पांचों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और बुधवार दोपहर तक उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है। यह घटना कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में हुई। तीनों पीड़ित फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं और तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Mihir suicide case: टॉयलेट सीट चटवाई, कमोड में सिर डाला’, केरल में 15 साल के छात्र ने किया सुसाइड

पुलिस ने बताया कि फर्स्ट ईयर के छात्रों को नग्न खड़े होने के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नहीं आरोपी छात्रों ने ज्योमेट्री बॉक्स से हमला भी किया। उनकी क्रूरता यहीं नहीं रुकी, उनके शरीर पर हुए घावों पर लोशन लगाया गया, जिससे और दर्द हुआ। जब पीड़ित दर्द से चिल्लाने लगे तो उनके मुंह में जबरन लोशन ठूंस दिया गया। ये भी आरोप है कि आरोपी छात्रों ने इसका वीडियो भी बनाया और पीड़ितों को धमकी दी अगर उन्होंने रैगिंग की रिपोर्ट करने की हिम्मत की तो उनका फ्यूचर खतरे में पड़ जाएगा।

ये भी पढ़ें: इन 5 तरीकों से हैंक किया जा सकता है आपका Phone?


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

कैसे सामने आया मामला?
पीड़ित छात्रों में से एक छात्र जो और ज्यादा सहन नहीं कर सकता था, पुलिस को बताया कि करीब तीन महीने से उनके साथ रैगिंग की जा रही थी। उसने इस घटना के बारे में अपने पिता को बताया। उसके पिता ने पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी पांचों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।