राजस्थान के भरतपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच विवाद शुरु हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक पर दूसरे युवक ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। आरोपी ने इंसानियत की हदों को पार करते हुए करीब आठ बार युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चला रहे शख्स को रोकने की भी कोशिश, लेकिन वह नहीं रूका और बार-बार युवक पर ट्रैक्टर दौड़ाता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
इस घटना का वीडियो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि यह एक निंदनीय हादसा है।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस घटना पर लिखा- ‘भरतपुर के बयाना क्षेत्र में युवक की सरेआम ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या की वारदात दिल दहला देने वाली है। क्योंकि मामला पुलिस के संज्ञान में था, इसलिए उस पर सवाल उठना स्वाभाविक है। यह अत्यंत निंदनीय हादसा है, जो गहलोत सरकार के कार्यकाल में उपजी आपराधिक-अराजक मानसिकता का परिणाम है।’ उन्होंने कहा कि राजस्थान के भरतपुर में बयाना के बहुत ही हृदयविदारक दृश्य सुबह से ही टीवी पर चल रहे हैं। एक ट्रैक्टर युवक के ऊपर चढ़ जाता है और उस युवक की हत्या कर दी जाती है।
संबित पात्रा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
वहीं इस घटना पर bjp प्रवक्ता संबित पात्रा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा। संबित्र पात्रा ने कहा, ‘ये केवल एक युवक की हत्या का विषय नहीं है बल्कि ये आज पूरे राजस्थान और अन्य सभी कांग्रेस शासित राज्यों का विषय है। आज प्रियंका वाड्रा राजस्थान पहुंच रहीं हैं। मैं आज भाजपा के प्रवक्ता और एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते उनसे मांग करता हूं कि वो सभा करने से पहले भरतपुर में हुई घटना के स्थल पर जाए। प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिले और इस विभत्स हत्या के दोषियों और प्रशासन पर कार्यवाई करके दिखाए’
इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी बताया कि गांव अड्डा में गुर्जर समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि इस मारपीट के दौरान एक शख्स पर ट्रैक्टर चढ़ाया गया है, जिसकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। इस घटना में अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन दिन पहले भी दोनों गुटों में झड़प हुई थी।
video देखें :
भरतपुर के बयाना क्षेत्र में युवक की सरेआम ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या की वारदात दिल दहला देने वाली है।
क्योंकि मामला पुलिस के संज्ञान में था, इसलिए उस पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
यह अत्यंत निंदनीय हादसा है, जो गहलोत सरकार के कार्यकाल में उपजी आपराधिक – अराजक मानसिकता का परिणाम… pic.twitter.com/zoj3S3C5gP
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) October 25, 2023
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।