पद्मावती का खूनी विरोध, नाहरगढ़ किले से लटकी मिली युवक की लाश

655

राजस्थान: अबतक पद्मावति का विरोध जुबानी था लेकिन अब खूनी हो चला है। ANI की खबर के मुबातिक, जयपुर स्थित नाहरगढ़ के किले से एक युवक की लाश लटकी मिली है। लाश के पास एक पत्थर पर एक मैसेज भी लिखा मिला है। जिसमें कहा गया है कि ‘हम सिर्फ पुतले ही नहीं जलाते.. लटकाते भी हैं।

इसके अलावा खबर ये भी है फिल्म का विरोध केवल भारत तक ही नहीं ब्रिटेन तक पहुंच गया। बता दें कि ब्रिटेन में भंसाली की फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति दे दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के राजपूत संगठनों ने ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के फैसले पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि पद्मावती में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़खानी की गई है। इसकी रिलीज ना की जाए।

करणी सेना के नेता गोविंद सिंह ने कहा लोगों में फिल्म पद्मावती को लेकर काफी विरोध है। लोगों की भावना इसके खिलाफ है। हालांकि उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके विरोध करें और खुद को सुरक्षित रखें।

nahargarh-padmavati-ani_650x400_71511509592

शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीमें पहुंच गई हैं। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या का शक जताया है। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का पूरे देश में विरोध हो रहा है। मरने वाले शख्स का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है। वह जयपुर का रहने वाला है। उसकी उम्र 22- 23 साल है। उसकी जेब से एक मुंबई ट्रेन का टिकट मिला है।

nahargarh_1511505793_618x347

आपको बता दें कि पद्मावती फिल्‍म एक दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन सेंसर बोर्ड में तकनीकी कारणों और विरोध के चलते फिलहाल फिल्‍म की रिलीज को टाल दिया गया है। इस फिल्‍म मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान और गुजरात के मुख्‍यमंत्रियों ने अपने राज्‍य में रिलीज से पहले ही बैन कर दिया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)