जिले भर में अपराध बेलगाम हो गया है और पुलिस प्रशासन पंगु: केसी बिश्नोई

0
1231

संगरिया – कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे वह पूर्व मंत्री केसी बिश्नोई ने संगरिया के एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों रुपयों की लूट वारदात की भत्र्सना करते हुए कहा कि क्षेत्र में एक ही दिन में लूट की दो वारदातों ने सिद्ध कर दिया हैं कि जिले भर में अपराध बेलगाम हो गया है और पुलिस प्रशासन पंगु। के. सी बिश्नोई ने अपने वक्तव्य में कहा कि लूट की दो वारदातों से पूरा क्षेत्र सहम सा गया है और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास उठने लगा है और कहा कि संगरिया का इलाका भी संवेदनशील है जहां हत्या, लूट और नशाखोरी जैसे जधण्य घटनाएं होती हैं ऐसे क्षेत्र की पुलिस ने कभी परवाह नहीं की अगर समय रहते पुलिस सजग रहती तो लूट की वारदातों को रोका जा सकता था। पुलिस का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं होने से अपराधी बेलगाम हो घूम कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिससे प्रतीत होता है कि संगरिया में अराजकता का राज है और कहा कि एक के बाद एक बार वारदातों के बाद पुलिस अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होना दर्शाता है कि पुलिस भी बेलगाम हो गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।