खेल डेस्क: विश्वकप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान नारंगी रंग की जर्सी पहनने वाली है। इस जर्सी की जब से तस्वीरें सामने आई हैं तब से इस पर विवाद छिड़ा हुआ है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं को भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में नारंगी रंग की जर्सी पहनने के पीछे ‘भगवाकरण’ का संदेह है।
उधर, भाजपा ने इसका मजाक बनाते हुए उनकी प्रतिक्रिया को ‘संकुचित सोच’ करार दिया। नारंगी जर्सी पर कोहली ने कहा, ‘यह संकुचित सोच और प्रतिक्रियावादी राजनीति है। भगवा की आलोचना करने वालों को यह नहीं भूलना चाहिए कि राष्ट्रीय ध्वज में भी यह मौजूद है। यह कोई त्वरित निर्णय नहीं है। अगर झंडे के रंग का इस्तेमाल किया गया है तो इससे गर्व और राष्ट्रीयता की भावना बढ़नी चाहिए और इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए।’
खबर है कि अब महाराष्ट्र के मुंबई से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हर चीज का ‘भगवाकरण’ करने के प्रयास का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘मोदी पूरे देश को भगवा रंग में रंगना चाहते हैं। आज, जर्सी भगवा रंग की हो रही है। अगर आप जर्सी के लिए रंग चुनना चाहते हैं तो तिरंगे के रंग को चुनिये, मुझे कोई परेशानी नहीं।
ICC says colour options were given to BCCI and they chose what they felt went best with the colour combination. The whole idea is to be different as England also wears a same shade of blue as India. The design is taken from India’s old T20 jersey which had orange in it. pic.twitter.com/PkPmsjmny6
— ANI (@ANI) June 26, 2019
क्यों बदला जर्सी का रंग-
मेजबान इंग्लैंड सहित कुछ टीमों के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैचों में भारतीय टीम नारंगी जर्सी पहन सकती है, क्योंकि भारत और इंग्लैंड दोनों की टीमें नीली रंग की जर्सी पहनती हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड को छोड़कर सभी टीमों से दो तरह की यूनीफॉर्म तैयार रखने को कहा है।
हालांकि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने जर्सी के रंग को लेकर राजनीतिक विवाद की बात को खारिज किया और कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, ‘यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है। अगर टीम और बीसीसीआई को कोई समस्या नहीं है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारतीय टीम किस रंग की जर्सी पहनती है। मतलब इस बात से है कि वे अच्छा खेलें और वर्ल्ड कप जीतें।’
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं