Breaking: भारतीय क्रिकेट अंपायर के दो बेटे निकले ISIS आतंकी !

0
575

अहमदाबाद: अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन ISIS से कथित तौर पर जुडे और गुजरात में कुछ आतंकी हमले के प्रयास कर चुके दो सगे भाईयों ने अदालत में अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आये ये दोनों आतंकी सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) से जुडे एक अंपायर के बेटे हैं। दोनों आतंकियों ने स्वीकार किया कि वह बम बना कर इसे कुछ स्थानों पर रखना चाहते थे।

बता दें इन दोनों को राज्य पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एटीएस ने दो दिन पूर्व राजकोट और भावनगर से गिरफ्तार किया था। सोमवार को एटीएस ने इन दोनों को राजकोट की एक अदालत में पेश किया जहां वकीलों के अभाव में दोनों को खुद ही अपनी बात रखनी पडी। उनकी तरफ से कोई भी स्थानीय वकील पेश होने के लिए तैयार नहीं था।

अदालत ने उन्हें आगे की पूछताछ के लिए 12 दिन के लिए यानी 10 मार्च तक पुलिस हिरासत में देने को मंजूरी दे दी। वसीम रामोडिया और उसके छोटे भाई नईम रामोडिया के खिलाफ फांसी और उम्रकैद जैसी कडी सजा का प्रावधान करने वाली भारतीय दंड संहिता की धारा 121 यानी भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेडने अथवा ऐसी गतिविधि को बढावा देने तथा 120 बी यानी आपराधिक षडयंत्र समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उनके पास से बरामद सामग्रियों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। एटीएस उनके हैंडलर की धरपकड के प्रयास कर रही है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)