जीवन में बहुत कुछ सिखाता है क्रिकेट: गुप्ता

0
43
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में भटनेर किंग्स क्लब के तत्वावधान में चल रहे भटनेर प्रीमियर लीग यानी बीपीएल का बुधवार को पांचवा दिन भी बेहद रोमांच रहा। प्रथम मैच के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवचरण मीना, बेबी हैप्पी मॉडर्न एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक भगवानदास गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अरविंद पूनिया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य मुजफ्फर जोइया, पार्षद मदन बाघला, पार्षद संजय गोल्याण, पूर्व पार्षद राजेश मदान, प्रहलाद जांगिड़ ने किया।
उद्घाटन समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवरचरण मीना ने क्रिकेट को लोकप्रिय खेल बताते हुए कहाकि देश और दुनिया में सबसे ज्यादा खेलप्रेमी क्रिकेट के ही मिलेंगे। बचपन में भी क्रिकेट सबका पसंदीदा खेल रहा है। भटनेर किंग्स क्लब के बीपीएल सीजन 5 की सराहना करते हुए उन्होंने कहाकि यह बेहतरीन आयोजन है। यहां की व्यवस्था भी बेहतरीन है। खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है। मैच देखकर लगता ही नहीं कि ये प्रोफेशनल प्लेयर नहीं हैं। उन्होंने क्लब को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक भगवानदास गुप्ता ने सभी टीमों को आपसी तालमेल के साथ खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। उन्होंने कहाकि जीवन में क्रिकेट से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिस तरह क्रिकेट में टीम भावना जरूरी है, उसी तरह जीवन में परिवार की एकता जरूरी है। जिस तरह किसी एक प्लेयर की गलती से पूरी टीम पर असर पड़ता है, उसी तरह परिवार में भी प्रत्येक सदस्य की अपनी अहमियत है। क्रिकेट हमें बहुत सिखाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।