हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ क्रिकेट अकादमी व हकीकत संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को क्रिकेट खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल प्लेयर बनाने के लिए क्रिकेट टैलेंट हंट ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन जंक्शन स्थित मदान इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। ट्रायल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बीसीसीआई के पूर्व कोच के.के. शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव बेनीवाल, सचिव मनीष धारणिया, उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह थे। प्रतियोगिता में रंजी प्लेयर रह चुके अंडर 14, अंडर 16, अंडर-19 के बोलर बैट्समैन का ट्रायल लेकर चुनिंदा प्लेयर को आगे उच्च अकादमी में भेजा जाएगा। हनुमानगढ़ क्रिकेट अकादमी के कोच चांदरतन बालोदा व अमित अरोड़ा ने बताया कि उक्त ट्राॅयल को हनुमानगढ़ में आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य हनुमानगढ़ के युवाओं में छुपी क्रिकेट की प्रतिभा को निखारकर उन्हे सही मंच प्रदान करना है। उन्होने बताया कि हनुमानगढ़ में अनेकों क्रिकेट की प्रतिभाएं छुपी है जो केवल सही मंच के अभाव में हनुमानगढ़ में ही सिमटकर रह गई है। उन्होने बताया कि हनुमानगढ़ क्रिकेट अकादमी द्वारा उक्त ट्राॅयल के माध्यम से खिलाड़ियों में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित कर सही मंच प्रदान किया जा रहा है जिससे कि यह प्रतिभाएं इन्टरनैशनल स्तर पर हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर सके। हकीकत संस्था के भगवान सिंह खुड़ी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को स्वस्थ व तंदुरस्त रहने के लिये जहर मुक्त खाना ही स्वास्थवर्धक है। स्वस्थ खिलाड़ी ही अपना लक्ष्य साधकर उसे प्रापत कर सकता है। उन्होने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में विजयीश्री प्राप्त करने के लिये स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क होना खिलाड़ियों की प्राथमिकता है। इस मौके पर भगवान सिंह खुड़ी, कोच बलविन्द्र सिंह खोसा, राकेश शर्मा, विजय बिस्सु, मनोज पारीक, संजय कौशिक, देवेन्द्र पारीक, राजेन्द्र बराड़, मदान स्कूल प्रिंसीपल भावना मित्तल, रतनदीप भुल्लर मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सचिन शर्मा ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।