क्रिकेट मैच का हुआ समापन

196

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। खटीक समाज शाहपुरा के तत्वाधान में खटीक समाज प्रीमियर लीग-4 का आयोजन किया गया। जिसमें 4 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच शाहपुरा लाइंस व शाहपुरा टाइगर्स के बीच खेला गया। जिसमें शाहपुरा लाइंस विजेता रही। फाइनल मैच के समापन में मुख्य अतिथि लादूराम चावला, कार्यक्रम अध्यक्ष ओम प्रकाश खोईवाल, विशिष्ट अतिथि पार्षद राजेश सोलंकी, शिवराम खोईवाल रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पार्षद सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेल खेलना चाहिए तथा विरोधाभास से बचें,खेल से ही समाज का उत्थान होगा तथा इससे समाज की पहचान बढ़ेगी, साथ ही समाज बंधुओं से निवेदन किया है कि शिक्षा व खेल प्रतिभाओं के लिए आगे से आगे इसके लिए हर संभव प्रयास होगा वह करूंगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।