गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

0
150
हनुमानगढ़। 61 वे गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जंक्शन स्थित गृह रक्षा प्रशिक्षन केंद्र में अयोजित 06 दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार चौथे दिन किर्केट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ कमांडेंट प्रदीप कुमार,कंपनी कमांडर रिडमाल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।कमांडेन्ट प्रदीप  कुमार ने बताया कि होमगार्ड स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोउल्लास से मनाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिससे कि जवानों का मानसिक तनाव कम किया जा सके।उन्होंने बताया कि किर्केट प्रतियोगिता में एचसी दारा सिंह की टीम विजेता ओर योगेश की टीम उपविजेता रही।कंपनी कमांडर रिडमाल सिंह ने बताया कि 06 दिसम्बर को साप्ताहिक कार्यक्रमो का समारोह पूर्वक समापन किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।