महाशिवरात्रि पर महादेव ओर भोलेनाथ टीम के बीच हुई क्रिकेट स्पर्धा।

0
243

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा कस्बे में महाशिवरात्रि पर्व पर किकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे शाहपुरा खटीक समाज की दो टीम बना कर मैच खेला गया।एक टीम महादेव दुसरी टीम भालेनाथ नाम से बनाई,पहले खेलते हुये महादेव टीम ने 103 रन लक्ष्य दिया,जिसमें हसराज सोलंकी ने 25 रन योगदान दिया ओर रोहित टेपन ने 16 रन बनाए तथा सवाधिक विकेट 4 कुलदीप खीची ओर 3 राजु सोलंकी ने लिये, दुसरी पारी खेलते हुयै भोलेनाथ टीम ने 13 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमे नरेश सोलंकी ने 25 रन बनाये ओर 40 रन पिंट्टू खटीक ने बनाए ओर 2 विकेट मनदीप सोलंकी ने लिया ओर 2 विकेट विकास सोलंकी, एक विकेट देवेन्द्र सोलंकी ने लिया तथा मैन आफ द मैच नरेश सोलंकी नै 2 विकेट ओर 25 रन बनाये ।इस मैच का पुरस्कार पुष्पेन्द्र बाछडा द्वारा दिया गया।आयोजन मनदीप सोलंकी ने करवाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।