हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज अपनी उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए विख्यात है। हर साल आने वाले परिणामों में उच्च स्थान हासिल करने के कारण बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज राजस्थान के टॉप 15 निजी महाविद्यालयों में शामिल है। इसी कड़ी में कॉलेज ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। दरअसल, ग्रेजुएशन में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के विद्यार्थी विपुल मित्तल पुत्र प्रदीप कुमार मित्तल को गोल्ड मैडल के लिए चयनित किया है। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची जारी होने और बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के छात्र विपुल कुमार का गोल्ड मैडल के लिए चयनित होने की सूचना से कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गई। शनिवार को कॉलेज कैंपस में मिठाइयां बांटी गई और छात्र विपुल मित्तल का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक भगवानदास गुप्ता, कॉलेज प्रबंध समिति के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी आदि ने विपुल कुमार को मिठाई खिलाई, स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
बेबी हैप्पी एजुकेशन के संस्थापक भगवान दास गुप्ता ने विपुल मित्तल की उपलब्धि को बेमिसाल बताया। उन्होंने कहाकि कुछ भी असंभव नहीं होता। आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा और फिर उसे हासिल करने के लिए मेहनत करनी होगी। इधर-उधर की बातों से अनजान रहना होगा और फिर कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकता। विपुल को आशीर्वाद देते हुए भगवानदास गुप्ता ने कहाकि विपुल पूरे परिवार का नाम रोशन करे, यही शुभकामनाएं हैं।
बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय ने विपुल को बधाई देते हुए कहा कि विपुल ने बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के स्वर्णित इतिहास को कायम रखा है। मेहनत करने वालों को ही मंजिल मिलती है, यह साबित कर दिखाया है। ऐसे बच्चे कॉलेज के स्टार हैं। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से गोल्ड मैडल हासिल करना हर विद्यार्थी का सपना होना चाहिए। विपुल ने न सिर्फ सपना देखा बल्कि उसे अपनी मेहतन और लगन से साकार कर दिखाया। बाकी विद्यार्थियों को भी विपुल से प्रेरणा लेनी चाहिए।
बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि जब यूनिवर्सिटी की सूची देखी तो खुशी हुई कि इसमें हनुमानगढ़ के प्राइवेट कॉलेजों में सिर्फ बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज का नाम शामिल है। यह कॉलेज से जुड़े प्रत्येक सदस्य के लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही सभी शैक्षणिक स्टाफ और विद्यार्थियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वे आगे भी इस परंपरा को कायम रखें। तभी युवाओं का विकास होगा और कॉलेज का मकसद पूरा होगा।
प्रशासक परमानंद सैनी ने कहाकि विपुल ने जो मेहनत की, उसका परिणाम मिला है। यह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद है। विपुल यूं ही सफलताओं का सोेपान तय करता रहे, यही उम्मीद है।
प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहाकि विद्यार्थी जीवन में हर मेधावी विद्यार्थी का सपना होता है कि वह ‘गोल्डमेडलिस्ट’ कहलाए। लेकिन सोचने भर से कुछ नहीं होता। इसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है। मन लगाकर पढ़ना पड़ता है। जब कोई ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं। विपुल ने यह करके दिखाया है। निःसंदेह इससे सहपाठियों को भी मैसेज मिला है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।