सरसों की सरकारी खरीद को लेकर माकपा ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

39

हनुमानगढ़। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) हनुमानगढ़ जिला कमेटी ने सोमवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जिले में सरसों की सरकारी खरीद जल्द शुरू करने की मांग की। संगठन ने सरकार से आग्रह किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले, इसके लिए 1 मार्च 2025 से ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाए और 15 मार्च से सरसों की खरीद प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। ज्ञापन में बताया गया कि हनुमानगढ़ जिले में इस बार सरसों की पैदावार काफी अच्छी हुई है। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

सिंचाई विभाग और कृषि विभाग द्वारा किसानों को सरसों की बुआई के लिए प्रेरित करने के कारण जिले में बड़े पैमाने पर सरसों की खेती की गई। अब फसल पककर तैयार हो चुकी है और कुछ ही दिनों में मंडियों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी। लेकिन अभी तक सरकारी स्तर पर सरसों की खरीद को लेकर कोई ठोस तैयारी नहीं की गई है, जिससे किसानों में चिंता का माहौल बना हुआ है। माकपा नेताओं ने बताया कि सरसों की फसल मंडियों में 15 मार्च से आना शुरू हो जाती है, जबकि सरकारी खरीद की प्रक्रिया अप्रैल के अंत या मई में शुरू की जाती है। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

इस दौरान गेहूं की फसल भी मंडियों में पहुंच जाती है, जिससे किसानों को भारी असुविधा होती है। इसके अलावा, सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, लेकिन बाजार में इसे 5500 रुपये प्रति क्विंटल या उससे भी कम में खरीदा जा रहा है। इस कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। पार्टी ने सरकार से मांग की कि सरसों की सरकारी खरीद 15 मार्च से प्रारंभ की जाए और किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 1 मार्च से शुरू किया जाए। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो किसान आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस दौरान कामरेड रामेश्वर वर्मा आत्मा सिंह रघुवीर वर्मा शेर सिंह बहादुर चौहान बसन्त सिंह  वेद मकासर सुरेश जोड किया सहित कई पदाधिकारी एवं किसान मौजूद रहे। उन्होंने सरकार से अपील की कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।