जयपुर के होटल में गोमांस परोसने से मचा हड़कंप, दो गिरफ्तार

0
558

राजस्थान: जयपुर में गोमांस परोसने के आरोप में होटल हायात रब्बानी को तुरंत सील करते हुए दो कर्मचारियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इतना सब हो जाने के बाद भी हैरत की बात है कि सरकार ने बिना जांच किए होटल को सील कर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, जयपुर के सिंधी कैंप इलाके का होटल  को वसुंधरा सरकार ने सील करते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिए हैं। राष्ट्रीय गो रक्षा दल की अध्यक्ष साध्वी कोमल दीदी की शिकायत पर होटल रब्बानी के मालिक नईम रब्बानी और एक अन्य कर्मचारी को भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 295ए (अपने धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने का इरादा से किया गया जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना के बाद नगर निगम ने होटल को खाली कराकर इसे बंद कर दिया।

होटल का मालिक हुआ फरार

सिंधी कैंप थाने के एसएचो मनफूल सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मांस का टुकड़ा चिकन लग रहा है। एफएसएल की रिपोर्ट आनी बाकी है। यदि गोमांस निकला तो उसकी धाराओं के आरोप में गिरफ्तारी की जाएगी। कुछ लोगों का कहना है कि ये सब राजनीति है। हिंदू इलाके में मुस्लिम होटल होने और बाकि से इसकी ज्यादा आमदनी होने की वजह से सारा झगड़ा हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। होटल मालिक नईम कहीं नहीं मिल रहा है।

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)