गोभक्तो ने किया 60 यूनिट रक्तदान

0
258

संवाददाता भीलवाड़ा। श्रीराम गौशाला सेवा संस्थान महुआ एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने रक्तदान महादान पर्व के रूप में मनाया लगभग 60 यूनिट रक्तदान हुआ गौशाला अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने सभी रक्तदान करने वाले युवाओं का आभार व्यक्त किया । शिविर में 30 युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में महुआ के युवाओ द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमन्दों के लिये जीवनदान के समान है । रक्तदान शिविर में उत्सव कुमार शर्मा , टीकम सिंह चौहान, प्रमोद पारीक , लोकेश सोनी, धर्मराज खटीक, के जी बन्ना , कैलाश प्रजापत , प्रहलाद हाड़ा,सोनू सोनी , अरविंद शर्मा , शिव कुमार सेन आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे । सभी रक्तदाताओ को रक्तदाता सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।फाउंडेशन के हेमन्त गर्ग ने गोशाला परिवार एवं रामस्नेही ब्लड बैंक टीम का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।