गो भक्तों ने की गो एंबुलेंस की मांग

0
188

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड के ढिकोला पंचायत में ढिकोलां गांव में चार पहिया अज्ञात वाहन की टक्कर से बछडे का पेर टुट गया ढिकोला ग्राम वासियों ने गौ भक्त नारायण लाल कुमावत को सुचना दी कुमावत ने मोकै पर मुकेश वैष्णव, दिपेश मीणा, व,परमेश्वर कुमावत को भेजकर मोटरसाइकिल के माध्यम से पशुपति नाथ गौशाला शाहपुरा में पहुंचाया और डॉक्टर को बुलाकर इलाज करवाया नारायण लाल कुमावत ने बताया कि आये दिन सडको पर गौ वंशो की दुर्घटना होती रहते हैं गौ एंबुलेंस नहीं होने से गौ भक्तो को परेशानी का सामना करना पड़ता है राजस्थान सरकार से सांसद विधायक से मांग की शाहपुरा में गौ एंबुलेंस स्वीकृत कराये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।