कोरोना वायरस: केरल सरकार ने किया शानदार काम, हर राज्य को सीखना चाहिए

0
771

नेशनल डेस्क: केरल से एक और केस मिलने से राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 25 हो गई है। केरल सरकार ने गुरुवार को संकट से उबरने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के विशेष वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारिफ हो रही है और कहां जा रहा है कि ऐसा उपाय हर संक्रमित राज्य को करना चाहिए।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कोरोनावायरस की वजह से प्रभावित केरल की अर्थव्यवस्था के लिए 20,000 करोड़ रुपये के वित्ती पैकेज का ऐलान किया है। इस पैसे का इस्तेमाल हेल्थ पैकेज, कर्ज में सहायता, मुफ्त अनाज, सस्ता खाना और कर राहत जैसे कार्यों के लिए किया जाएगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी कुछ इसी तरह की राहत की उम्मीद लगाई है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। मीटिंग के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘करीब 31,173 लोगों की जांच की जा रही है जिनमें से 237 की अस्पताल में निगरानी की जा रही है।’ विजयन ने बताया कि करीब 64 लोग गुरुवार को भर्ती हुए हैं।

केरल सरकार ने स्वच्छता को लेकर भी एक बड़े अभियान की शुरुआत की है जिसे ब्रेक द चेन नाम दिया गया है। सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने की हिदायत की गई है।

केरल पुलिस का अनोखा डांस

इसमें केरल में इसके लिए सरकार और सामाजिक संगठनों की ओर से कई पब्लिक पॉइंट्स पर अस्थाई वॉश बेसिन का इंतजाम किया गया है। ऐसी वॉश बेसिन तमाम बस स्टॉप और पब्लिक लोकेशंस पर लगाए गए हैं। इसके अलावा केरल पुलिस ने हैंडवॉशिंग डांस का विडियो भी वायरल हुआ था जिसमें केरल पुलिस डांस करते हुए हाथ धोने के तरीके और इसके फायदे बता रही है।

बता दें कि देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण के 180 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी को देखते हुए गुरुवार को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।