कोरोना संक्रमित देशों की सूची में दुनिया में सातवें नंबर पर पहुंचा भारत

0
956

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1.90 लाख को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,90,535 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 5,394 तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 93,322 एक्टिव केस हैं, वहीं 91,819 मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, यहां अबतक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 67 हजार के पार हो गई है। जबकि 36 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं, राज्य में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 2286 की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में करीब 22 हजार केस, दिल्ली में 19 हजार केस, गुजरात में 16 हजार केस हैं। महाराष्ट्र के बाद गुजरात ऐसा राज्य है, जहां पर कोरोना वायरस के कारण एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही पिछले एक हफ्ते में देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है। अब भारत दुनिया के कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गया है। भारत ने सोमवार को नए आंकड़ों के साथ ही जर्मनी और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।