नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। यहां लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे के अंदर 18 हजार 684 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
14 हजार 338 लोग रिकवर हुए और 98 की मौत हो गई। अब तक 1 करोड़ 12 लाख 10 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 1 करोड़ 8 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 57 हजार 791 मरीजों की मौत हो गई। 1 लाख 81 हजार 644 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। वहीं, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
पढ़ें: Bigg Boss14: राखी सावंत से हुई तकरार पर रूबीना दिलैक को कोई पछतावा नहीं, देखें Video
पढ़ें: ब्रिगेड ग्राउंड में PM मोदी बोले-जोर से छाप-TMC साफ, देखें वीडियो
अगर बात करें राजस्थान की, शनिवार को 233 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 114 लोग रिकवर हुए। अब तक 3 लाख 21 हजार 356 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 16 हजार 864 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2789 मरीजों की मौत हो गई। 1703 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।