नाबार्ड के सौजन्य से जूट उत्पाद सीखकर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर

0
221

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से जिला हनुमानगढ़ के टिब्बी ब्लॉक में सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए नाबार्ड, हनुमानगढ़ के जिला विकास प्रबंधक दयानन्द काकोडिया ने कहा कि रोजगारन्मुखी कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की क्षमता निर्माण को विकसित कर उन्हें स्वावलंबन की ओर उन्मुख किया जा रहा है तथा  ग्रामीण समृद्धि के उद्देश्य को आत्मसात करते हुए नाबार्ड ग्रामीण लोगों के लिए स्थाई आजीविका का सृजन करने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि इसी कड़ी में जिला हनुमानगढ़ में 500 से भी अधिक एसएचजी महिलाओं को आत्मनिर्भरता से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करते हुए आजीविका से जोड़ा जा रहा है ताकि वे परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएं । नाबार्ड के प्रायोजन से एक्सपर्ट स्किल संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक राजकुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए समस्त प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया तथा अपनी ओर से हरसम्भव मदद करने का विश्वास दिलाया ।

यह जानकारी देते हुए एक्सपर्ट निदेशक विनीत छाबड़ा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के भीतर छिपे कौशल को विकसित कर आत्मविश्वास का संचार करना है जिसके तहत नाबार्ड के तत्वावधान में टिब्बी ब्लॉक के कुलचन्द्र गाँव में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जूट उत्पाद उद्यमी गतिविधि में पन्द्रह दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी । कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अधिक प्रेरित करने के लिए निरूशुल्क प्रशिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर आरएमजीबी शाखा प्रबंधक महेश,  राजीविका से कोऑर्डिनेटर ज्योति, गाँव के सरपंच, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन, मास्टर ट्रेनर, जिला समन्वयक सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]