देश की डीएनटी जातियो को सत्ता और संगठन मे हो भागीदारी: केसावत

0
321

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एंव शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से डीएनटी महासभा ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधि मंडल ने संस्थापक अध्यक्ष गोपाल केसावत “मेवाड “ पूर्व राज्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान के विमुक्त घुमंतू अर्द्ध घुमंतू जातियों को सत्ता और संगठन में भागीदारी देने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौपा । प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान प्रदेश इकाई अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सिंह राजबोहरा , एडवोकेट कुलदीप सिंह , डॉ हरीश जंगम , नेताजी बिशन बावरी , गोविंद सिंह बंजारा , सत्येन्द्र सिंह कालावत , सुरेन्द्र सिंह , धनसिंह नरूका , पूरण मल , दरबार सिंह बंजारा , क्रांति सिंह बंजारा , मोहन लाल जंगम , विमलराज राजबोहरा , अन्य पदाधिकारियों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।