गुलाब का फूल देकर पार्षद ने किया कोरोना वैक्सीन लगाने वालों का स्वागत

244

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड 19 टीकाकरण केंद्र सेटेलाईट हॉस्पिटल शाहपुरा पर वैक्सीन लगाने वालों का पार्षद इशाक खान ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया साथ ही अपील की सभी को कोरोना वैक्सीन लगानी चाहिए । पार्षद इशाक खान ने बताया कि फुलिया गेट निवासी 71 वर्षीय रामकिशन धाबाई ने 50 वर्ष बाद आज कोई टिका लगाया साथ मौजूद पूर्व बैंक कर्मी नूर खान ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है सभी को इसे लगाने चाहिए टीकाकरण केंद्र पर अहमद खान, सुनील धाबाई, संजय त्रिपाठी, अनिल व्यास आदि उपस्थित थे। पार्षद इशाक खान ने यह पहल जिला प्रशासन, शाहपुरा प्रशासन और नगर पालिका के आह्वान पर कोरोना वैक्सीन लगाने कर लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आकर लोगों को प्रेरित करने के क्रम मे की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।