वार्ड 28 में पार्षद कहार ने संभाला मोर्चा, वार्ड को करवा रहे सेनेटाइज

0
205

संवाददाता भीलवाड़ा। नगर पालिका के वार्ड 28 में कोरोना की वैश्विक महामारी की सावधानी बरतते हुए पार्षद दुर्गा लाल कहार ने नगर पालिका के जमादार कालू लाल हरिजन वह तारा चंद हरिजन और सेनेटाइजर टीम के सहयोग से आज वार्ड 28 में मकानों को सेनेटाइज करवाया। पार्षद दुर्गा लाल कहार ने वार्डवासियों से अपील कर कहा कि पूरा प्रशासन हर स्तर तक आप सभी की सेवा के लिए दिन रात लगा हुआ है लेकिन जब तक आम जनता का सहयोग नही मिलेगा कोरोना को हराया नही जा सकता। सभी व्यक्ति सरकारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें, मास्क लगाए, दो गज दूरी के साथ वैक्सीन लगा कर किसी हद तक कोरोना से अपना ओर परिवार का बचाव कर सकते हैं वर्तमान स्थिति बहुत भयंकर हो चुकी है कोई चाह कर भी कुछ नही कर पा रहा है इसलिए सभी शहरवासी कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें अनावश्यक बाहर ना निकले ओर शाहपुरा प्रशासन का पूरा सहयोग करें ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।