संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र सहित भटेड़ा व आसपास के गांवों में पंचोत्सव के चौथे दिन गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भटेड़ा में रविवार को चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में बैलों की पूजा कर चारभुजा नाथ को 101 किलो अन्नकूट व 50 किलो पचकुटे की सब्जी के प्रसाद का भोग लगाया गया। बैलों की पूजा के दौरान युवाओं ने आतिशबाजी की व महिलाओं ने मंगल गीत गाए। चारभुजा नाथ की
महाआरती के बाद ठाकुर जी को अन्नकूट का भोग लगाया गया। भोग के बाद ग्रामीणों में प्रसाद का वितरण किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।