शराबियों ने आत्महत्या कर राज्य सरकार की नाक में किया दम, अब की गई ऐसी व्यवस्था

0
740

केरल: देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच शराब के तलबगार मुश्किल में हैं। मॉडल शॉप पर भी ताले लटक रहे हैं। इस बीच केरल में शराब न मिलने की वजह से आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑनलाइन बिक्री का फैसला लिया जा सकता है। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसके साफ संकेत दिए हैं।

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा है, ‘केरल में शराब की बिक्री पर रोक के बाद राज्य के कई हिस्सों से खुदकुशी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में फैसला किया गया है कि डॉक्टरों के सुझाव के मुताबिक आदी लोगों को शराब दी जाएगी। शराब की ऑनलाइन बिक्री पर भी विचार किया जा रहा है।’

सीएम विजयन ने आबकारी विभाग को ऐसे लोगों को शराब मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने सलाह दी है। रविवार को कोडंगलूर इलाके में 32 साल के एक युवक ने खुदकुशी कर ली।पुलिस के मुताबिक शराब न मिलने से परेशान होकर उसने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली।

इसी तरह वलिकुन्नम इलाके में 34 साल के एक शख्स ने आफ्टर शेव लोशन पीकर जान दे दी।केरल समेत पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। राज्य सरकार ने आबकारी विभाग को शराब के आदी लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

सीएम विजयन का कहना है कि शराब की उपलब्धता में अचानक कमी से कई समाजिक समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं। इस बीच केरल में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक राज्य में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।