भीलवाड़ा और जयपुर में 6 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले

0
863

राजस्थान में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इनमें भीलवाड़ा के 5 जबकि 1 जयपुर का है। भीलवाड़ा के पांचों संक्रमित अस्पताल स्टाफ के हैं, जो संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए थे। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 23 पर पहुंच चुका है।

इससे पहले, राज्य में शुक्रवार को भी आठ मामले सामने आए थे। इनमें 6 भीलवाड़ा के थे जबकि 2 जयपुर के थे। राज्य में जांच के लिए 658 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 593 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 42 की रिपोर्ट आना शेष है।

बता दें, 21 मार्च की शाम 7:30 बजे तक कुल 309 केस हो गए। संक्रमण के चलते देश में 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब तक सबसे ज्यादा 64 मामले महाराष्ट्र में आए हैं। उसके बाद केरल (40 मामले) और दिल्ली (26 मामले) हैं। अभी तक जितने भी लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, उनमें से ज्यादातर की ट्रैवल हिस्ट्री रही है यानी ये लोग हाल में विदेश से लौटे थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।