हनुमानगढ़। श्री रामलीला समिति हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित रामलीला का समापन गत रात्रि भगवान श्रीराम के राजभिषेक के साथ हुआ। रामलीला के अन्तिम दिन के प्रारम्भ में भगवान श्रीराम दरबार की झांकी दिखाई गई। झांकी में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक शिव शंकर खड़गावत द्वारा सपरिवार किया गया। इस मौके पर रामलीला के सभी कलाकारों को जिन्होने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रामलीला में कार्य किया व सहयोग किया उन्हे रामलीला समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामलीला समिति के संरक्षक बालकृष्ण गौल्याण ने सभी कलाकारों, पुलिस प्रशासन, नगरपरिषद एवं सभी संस्थाओं जिन्होने रामलीला में प्रत्येक दिन आरती की उनका धन्यवाद ज्ञापित किया व इस दौरान अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने शहरवासियों से आगामी रामलीला के लिये सुझाव मांगे। समिति सचिव दिनेश तलवाड़ीया ने बताया कि रामलीला में अन्तिम दिन चांदी के सिक्के की लॉटरी निकाली गई । लॉटरी ठीक 10 बजे श्री राम जी के हाथो से पर्ची निकाल कर कूपन नं. 87 विकास जैन बरकत कॉलोनी को निकली । अन्तिम दिन भगवान श्रीराम के राज्यभिषेक होने पर रंगीन फुलझंड़ी व अनार छोडकर खुशी मनाई गई। राजतिलक के पश्चात श्रीराम,लक्षमण,हनुमानजी,भरत व अन्य कलाकार जिनहोने जनेऊ धारण किये किये । । इस मौके पर समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल,बाल कृष्ण गौल्याण,पवन खदरीया,चाँद रत्न खदरिया, सचिव दिनेश तलवाड़ीया,अमित दुग्गड,विष्णू गोयल, दीनदयाल मालपानी, सुंदर बंसल, सुरेंद्र तलवाडिया, विष्णू गोयल , मच स्केटरी र्प्रह्लाद गुप्ता, तिलक राज सुधाकर, गोपाल शर्मा, अशोक मिड्ढा, बहादुर सिंह व अन्य गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।