लोगों की लापरवाही से कोरोना का कोहराम जारी

0
265

जिले मे511 पाँजिटिव- सेम्पलिंग टेस्ट 2056

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले मे आज शुक्रवार 23 अप्रैल को कोरोना 511 पाँजिटिव आये।उसमे ग्रामीण क्षेत्र सहाडा मे4 , रायपुर मे,माण्डल मे2+19, माण्डलगढ़ मे2 , कोटडी मे9,जहाजपुर सुवाड़ा मे27शाहपुरा मे 1, बनेडा मे4, आसींद मे 9, कोरोना पाँजिटिव आये हैं। जहाँ तक भीलवाड़ा शहर की बात करे तो बीते दिनों से पाश कोलोनी मे हाट स्पाँट बने शास्त्रीनगर मे58, बापूनगर मे57, सुभाषनगर मे49 , चन्द्र शेखर आजादनगर मे57,चपरासी कोलोनी मे41,काशीपुरी मे 53, पूर मे 10, सांगानेरगेट मे58, सांगानेर मे 50, आज कोरोना पाँजिटिव आये।शहर के सरकारी, निजी अस्पताल दोनों में बेड खाली नहीं मिलने से कोरोना मरीजों को भर्ती कराने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।