कोरोना का कहर: पैतृक गांव अमरवासी में कोविड- प्रोटोकॉल से अंत्येष्टि, जिले में शौक

0
294

संवाददाता भीलवाड़ा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा का कोरोना से निधन हो गया। 72 साल के मीणा पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे।वे 10 दिन से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में उपचारत थे। मीणा का अंतिम संस्कार दोपहर में उनके पैतृक गांव अमरवासी में कोविड गाइड लाइन के अनुसार किया गया।पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत मेवाड़, सांसद सुभाष बहेड़िया, विधायक गोपीचंद मीणा, मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष जिला प्रभारी महावीर मीणा, समाजसेवी महावीर पारीक की तरफ से मीणा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाए गए। मीणा तीन बार विधायक रहने के साथ ही 2 बार प्रधान व एक बार भाजपा जिलाध्यक्ष भी रहे। मीणा के निधन से जहाजपुर क्षेत्र और भाजपा में शोक छा गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।