कोरोना वारियर्स को एसडीपीआई पार्षद ने कराया अल्पाहार

0
201

संवाददाता भीलवाड़ा। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया शाहपुरा के पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने अल्पाहार कराया पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में जहां लोग कोरोना से डर के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तथा तेज धूप और उमस में भी देश की सेवा के लिए पुलिसकर्मी व कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं। हम सब के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है । सभी सामाजिक संगठनों व समाजसेवियो को कोरोना काल में सेवाएं देने वालों व अलग-अलग तरीकों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सेवाएं देने वाले लोगो, चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी व पुलिस प्रशासन का उत्साहवर्धन करने के लिए आगे आना चाहिए।पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने चेक पोस्टों पर ड्यूटी कर रहे कोरोना वारियर्स को ठंडे पानी की बोतल चाय बिस्किट का नाश्ता करा कर सभी वॉरियर्स का उत्साह वर्धन किया इस मौके पर एसडीपीआई नगर सचिव नसीब गोरी समाजसेवी नफीस सिलावट मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।