संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने कोरोना वायरस संक्रमण से गंभीर ग्रसित लोगो की भी चिकित्सा प्लाज्मा थैरेपी के माध्यम से की जाकर ग्रसित लोगो की जान बचाई जा सकती है इसके लिये भीलवाड़ा में भी शीघ्र प्लाज्मा थैरेपी का उपयोग होगा। उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होकर स्वस्थ हुए व्यक्तियों से प्लाज्मा डोनेट करने का आह्वान किया है।
जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि ऐसे कोरोना वायरस संक्रिमित व्यक्ति जो पूर्ण रूप से नेगेटिव होकर स्वस्थ हो गए है और 14 दिन का अंतराल हो जाता है वे अपना प्लाज्मा दान कर सकते हैं। इसके लिये इच्छुक जिला कोविड नियंत्राण केंद्र, अपने पास के संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर प्लाज्मा डोनेशन के लिये नाम, मोबाईल नम्बर एवं पता दर्ज करा सकते है। इसके लिये लोगो को अधिक से अधिक प्रेरित करे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।