सरकार सभी पत्रकारों को माने कोरोना वारियर्स,संगठन ने सौंपा ज्ञापन

0
276

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले में आज सभी पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने की मांग को लेकर एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों ने बताया कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए चल रहे युद्ध में समय-समय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिए जा रहे निर्णयों से प्रदेश के मानव जाति की जान बचाने में कारगर साबित हो रहे हैं। वहीं संगठन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सीएम ने हर व्यक्ति के प्रति मानवीय दृष्टिकोण से विचार रखा है पत्रकारों के प्रति सीएम की सह्रदयता भी जगजाहिर है। लेकिन राजस्थान में अधिस्वीकृत पत्रकारों व संपादकों को ही तमाम तरीके की सुविधाएं दी जाती है। जबकि फील्ड में काम करने वाले गैर अधिस्वीकृत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है। खासकर यह पत्रकार इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की लड़ाई में सरकार के साथ खड़े रहकर सरकार व आमजन के बीच सेतु का काम कर रहे हैं। जिन क्षेत्रों में केवल चिकित्सा कर्मियों व पुलिसकर्मियों को आने जाने दिया जा रहा है। उन क्षेत्रों में कोरोना वारियर्स के रूप में पहुंच कर अपनी जान जोखिम की परवाह किए बिना यह पत्रकार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। रिपोर्टिंग करने के दौरान प्रदेश में कई पत्रकार कोरोना पॉजिटिव भी हुए हैं और काफी पत्रकारों ने कोरोना की वजह से अपनी जान भी गवाई है। संकट के इस दौर में लोकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहकर राष्ट्र की सेवा में जुटे हैं। ऐसे में यह पत्रकार गांव- गांव व शहर-शहर की गली-गली में जाकर कोरोना वारियर्स के रूप में सड़कों पर खड़े रहकर कोविड-19 को हराने की हर खबर को सरकार व जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अब सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर रहे गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को स्थानीय एसडीएम व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के मार्फ़त चिन्हित करते हुए कोरोना वारियर्स के रूप में मानते हुए राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता देने की प्रति कदम उठाने की आवश्यकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।