कोरोना योद्धा पुलिस जवानों को सम्मानित किया

259

हनुमानगढ़। सातवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आय फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की जंक्शन शाखा की ओर से जंक्शन पुलिस थाने में कोरोना योद्धा पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया। साथ ही थाने में मास्क एवं सैनेटाइजर उपलब्ध करवाए गए। कार्यक्रम में आय फाइनेंस की जंक्शन शाखा के प्रबंधक विजय सिंह गरुवा, एएसएम मोहम्मद साजिद ने थाना प्रभारी नरेश गेरा, एसआई विशु वर्मा, एएसआई मघरसिंह, इन्द्रादेवी, रामेश्वर लाल सिंवर, गिरधारी लाल, सूरजभान, दलीपसिंह, भूपसिंह, हैड कांस्टेबल नौरंगलाल, कांस्टेबल महिपाल मीणा सहित थाने के अन्य पुलिस जवानों को सम्मानित कर कोरोना काल में दी गई सेवाओं के लिए थाना स्टाफ की हौसला अफजाई की। इस मौके पर ब्रांच के संदीप कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य कर्मचारी व पुलिस जवान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।