कोरोना जनजागृति अभियान चलाया गया

250
हनुमानगढ़। त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के तहत नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा राजस्थान सरकार की गाइडलाइन अनुसार एवं जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देशानुसार वार्ड नंबर 56 पार्षद विकास रांगेरा के सानिध्य में कोरोना जनजागृति अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वार्ड नंबर 56 में मुख्य अतिथि विकास रांगेरा एवं विजेंद्र रांगेरा, सहायक अभियंता बंता सिंह, कनिष्ठ अभियंता प्रेमदास नायक एवं धीरज कुमार द्वारा रैली को हरी झंडी देकर वार्ड में रवाना किया गया। पार्षद विकास रांगेरा एवं एसवीएम प्रभारी भारत भूषण शर्मा द्वारा वार्ड निवासियों से अपील की। त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉक डाउन गाइडलाइन अनुसार प्रशासन का सहयोग करें अनावश्यक बाहर नहीं घूमे मास्क पहनने हाथों को बार-बार धोएं अभियान में मुख्य अतिथियों द्वारा वार्ड में घूम घूम कर वार्ड मैं पोस्टर चस्पा किए गए मास्क व पैंपलेंट वितरण किए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।