कही सर्दी की वजह से कोरोना भी ना बढ़ जाए

0
224

संवाददाता भीलवाड़ा। बढ़ती सर्दी के सितम ने लोगों को टीठूर ने से मजबूर कर दिया है। और बुखार और सर्दी जुकाम से बचने के लीये कई उपाय अपने आप को बचाने के लीये कर रहे हे इसी प्रकार कहीं आग से तो कहीं चाय की चुस्की लेते हुए सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे ।वही बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों में चिंता का विषय भी बन गया की सर्दी की वजह से कोरोना भी ना बढ़ जाए इसलिए लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है और वही प्रशासन भी कोरोना के विरूध जन आंदोलन निरंतर चलाने के साथ ही मास्क पहनकर रखने ओर सर्दी से बचने की हिदायत दे रहा है ।
इसी के साथ ही मंगलवार को जोन 9 वार्ड 34 मे तेजसिंग सर्कल, ज्योति नगर चौराहा पर रोको टोको अभियान चलाया गया और बिना मास्क वाले राहगीरों को मास्क वितरित कर कोरोना महामारी से बचाव ओर सर्दी जुकाम से बचने के लीये लोगो को समझाइस की ओर सोसियल डिस्टेंस की पालना करने की शपथ दिलाई।ऊक्त कार्यक्रम में जोन 9 कोर्डिनेटर व्याख्याता राजेन्द्र कुमार तिवाड़ी , स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश गारू , जमादार सुरेश, स्कॉउट पवन कुमार सूरज धोबी, मोहम्मद अयूब, सदाम उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।