कोरोना बचाव के लिए चलाया ’’नो मास्क-नो एंट्री’’ अभियान कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन में पुर में कार्यक्रम आयोजित

319

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड -19 के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत शहरभर में जन जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया किजागरूकता अभियान के अंतर्गत उपनगर पुर जोन 4 में जोन समन्वयक योगेश दाधीच के निर्देशन में 500 मास्क वितरण कर ’’नो मास्क-नो एंट्री’’ अभियान चलाया गया ओर वाहनों पर स्टीकर चिपकाए गये । इस दौरान लोगों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने और दूरी रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस दोरान खेल मोहल्ला, फकीर मोहल्ला और पानी की टंकी के पास मास्क वितरण कर कोरोना के विरुद्ध जागरूक किया व इमारतो पर स्टीकर चिपकाए गये । जोन के पर्यवेक्षण अधिकारी सचिव नगर विकास न्यास संजय कुमार शर्मा ने गतिविधियों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सम्न्व्यक योगेश दाधीच, चेतन, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश गौरण, नंदलाल वैष्णव, रफीक, रतन, एनसीसी कैडेट दीपक धोबी, गोपाल सिंह राठौड़, जमादार राजेश सिंगोदिया ने कोरोना के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया।
जोन 6 में प्रातः 10.30 बजे से पाटनी मेडिकल के सामने पुराना हाउसिंग बोर्ड चैराहे पर वार्ड 31 से वाहनों पर स्टीकर लगाने का अभियान प्रारंभ किया गया । जोन समन्वयक व्याख्याता विक्रम सिंह जैन ने बताया कि आज सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता सुरेश कुमार सुराणा के सहयोग से वाहनों पर स्टीकर चिपकाए गए। बिना मास्क आने-जाने वालों को रोका-टोका गया, मास्क वितरित किए गए ,पेम्पलेट वितरित किए गए। इनकम टैक्स आॅफिस के सामने कावांखेड़ा चैराहे पर, तथा गांधी सागर तालाब मेनरोड कृष्णा डेयरी के पास भी वाहनों पर स्टीकर लगाए गए, पेम्पलेट वितरित किए गए तथा वहा से गुजरने वाली बस में बिना मास्क वाले यात्रियों को मास्क वितरित किये गए । लोगों से समझाइश की गई कि स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर से निकले तो बिना मास्क ना निकले। कार्यक्रम में स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र खोखर, जमादार गोपाल चन्नाल, एनसीसी कैडेट कृष्ण कुमार पांडे, ललित कुमार खटीक तथा सारथी राजेश चैबे उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।