कोरोना ने फीकी की श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रौनक

0
298

शाहपुरा-कस्बे मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रौनक इस बार कोरोना वायरस ने फीकी कर दी है। बाजारों में जहां कहीं सजावटी सामान व फल फ्रूट व मिठाइयों की दुकानें लगी हैं, वहां खरीदार कम नजर आए हैं। यही नहीं, लगभग एक हफ्ते पूर्व ही कस्बे से लेकर गांव के बाजारों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रौनक दिखने लगती थी, मंदिरों की सफाई कर इन्हें सजाया जाता था। काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर लड्डू गोपाल की पूजा करते थे। मंदिरों में बजने वाले बधाई व मंगलगीत फिजां में अलग ही आनंद बिखेरते थे। कई जगह तो भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाएं स्थापित की जाती थीं लेकिन इस बार ऐसा कुछ कार्यक्रम कम है।इसी तरह उदयभान गेट स्थित श्री राम मंदिर कहार समाज पर भी आज मंदिर सुना दिखाई दिया ।ओर श्रद्धालुओं को दर्शन कर के रवाना किया जा रहा है, ज्ञात है कि इस श्री राम मंदिर पर काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव कार्यकर्म पूरा नहीं होने तक यहां रुके रहते थे। और पंचुरी का प्रसाद वितरित किया जाता था, इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।