एकजुट होकर ही कोरोना से लड़ा जा सकता है : विधायक सांखला

0
241

कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद के तहसील कार्यालय परिसर में विधायक जबर सिंह सांखला तथा नगरपालिका चेयरमैन देवीलाल साहू की उपस्थिति में एक कोरॉना वॉरियर्स सम्मान समारोह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित किया गया
कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में उपखंड अधिकारी सीएल मीणा, तहसीलदार बेनी प्रसाद सरगरा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान मीणा, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नरेश मीणा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बालू राम गुर्जर, विकास अधिकारी दीक्षा शर्मा, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता नरेश मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान मीणा, सहित तहसील कार्यालय कर्मी तथा उपखंड कर्मचारीयो का मौके पर उपस्थित रहकर स्वागत किया है विधायक सांखला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना महामारी को हम सब मिलकर ही खत्म कर पाएंगे हमें सरकार की गाइडलाइन की पालना के साथ ही आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलने तथा मास्को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना पर जोर दिया और बताया कोरोना महामारी के इस दौर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मीडिया कर्मियों नहीं हौसलों के साथ काम किया नतीजा रहा कि इस महामारी को कम करने में सफल रहे इस मौके पर उपखंड क्षेत्र के मीडिया कर्मी निसार अहमद शेख मंजूर अहमद शेख सुरेश मेघवंशी दशरथ सिंह सिसोदिया रोहित सोनी परमवीर सिंह कटार दिनेश साहू सांवरमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।