कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु कोर ग्रुप कि बैठक

0
224

अधिकारियो व कर्मचारी को दिए दिशा निर्देश तहसीलदार सरगरा ने

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड स्तर पर गठित निगरानी समिति की बैठक तहसीलदार वेणी प्रसाद सरगरा की अध्यक्षता में कलस्टर प्रभारी सत्यनारायण मीणा अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु गठित कोर ग्रुप की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सहायक प्रभारी व वार्ड प्रभारी को कोविड़ वार्डो का निरंतर विजिट, कोविड संक्रमित मरीज का सेचुरेशन निरंतर चेक एवं चेक लिस्ट बनाए जाने , ILI पेशेंट की सर्वे सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वयं सावधान एवं स्वस्थ रहकर मानव जीवन बचाने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दें एवं अपने योगदान को कभी कम न आंका जाए। बैठक में व्यख्याता एवं सह प्रभारी बालमुकुंद वैष्णव श्यामसुंदर सोनी, समस्त वार्ड प्रभारी, आशा सहयोगिनी , सभी BLO सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।