अब जल्द ही खाकी वर्दी को बॉय-बॉय बोल देंगे पुलिस के जवान

0
521

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस की पहचान उनकी खाकी वर्दी है। लेकिन अब खबर मिली है कि ये सरकार उनकी वर्दी को बदलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक के राज्य पुलिस की वर्दी स्पेशली अहमदाबाद के NIFD से डिजाइन करवाई जाएगी। फिलहाल इस पर अभी बात चल रही है। जानकारी तो ये भी मिली है कि इसी इंस्टीट्यूट से पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की वर्दी एक नए तरीके से डिजाइन करवाई जाएगी।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ रीसर्च ऐंड डिवेलपमेंट के सहयोग से वर्दी के 9 नमूने तैयार किए गए हैं। इसमें शर्ट, ट्राउजर, बेल्ट, टोपी, जूते और जैकेट सभी शामिल है। नमूने में रेनकोट और हेडगियर के डिजाइन भी तैयार किए गए हैं। सभी राज्यों को ये डिजाइन भेजे गए हैं ताकि वो अपनी पसंद बता सकें, जिसके आधार पर नया डिजाइन फाइनल किया जाएगा और पुलिसकर्मियों को नई यूनिफॉर्म मिल सकेगी।

वहीं, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की निदेशक मीरा बोरवान्कर ने बताया, ‘खाकी वर्दी की बहुत आलोचना होती है। इसमें बदलाव होना जरूरी है। मौजूदा वर्दी पुलिसवालों के लिए सभी मौसम में पहनने लायक नहीं है। इसका विकल्प लाना जरूरी है।’

ये भी पढ़ें: बिहार के हाई प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल का ये अंजाम, सुनकर विश्वास नहीं होगा

मीरा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नई वर्दी का कपड़ा धूल और कीटाणुरोधी होगा। मौजूदा पुलिस की वर्दी बहुत मोटी है जो गर्मी के मौसम में दिक्कत करती है। अब नए डिजाइन में कपड़े की क्वालिटी को ध्यान में रखा जाएगा। जिसे मौसमी तकलीफ ना हो। इसके अलावा हमारी कोशिश ये ही है कि पूरे देश के पुलिसकर्मियों की एक जैसी यूनिफॉर्म दी जाए।

ये भी पढ़ें: ये शख्स है पाकिस्तान का अंबानी, इस मामले में देता है भारतीय अमीरों को टक्कर

आपको बता दें वर्दी का रंग खाकी होने से धुंध में दिखाई नहीं देता इसी कारण से पुलिस कर्मियों की वर्दी चेंज होनी की बात सामने आयी है। इसके अलावा उनके भारी जूते काफी तकलीफ देय है। जिसे अब बदल दिया जाएगा। खैर इंतजार रहेगा कि हमारे रक्षक नई वर्दी में कैसे देखते है और उम्मीद है कि इस काम को राजनीतिक चश्मे से ना देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: इन 3 तरीकों से जानें अनजान ईमेल भेजने वाले की लोकेशन

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)