सहकारी स्पिनिंग मील हनुमानगढ़ को शीघ्र चालु करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा

0
189

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सहकारी स्पिनिंग मील हनुमानगढ़ को शीघ्र चालु करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ में स्थित बन्द सहकारी स्पिनिंग मील को चलाने की घोषणा एवं बजट आवंटन के लिये आपका आभार प्रकट करती है। लेकिन घोषणा के बाद मील को चालू करने की कोई कार्यवाही नहीं होने से जनता व कपास उत्पादक किसान अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। अगर विधानसभा चुनाव से पहले मील चलाकर धागा उत्पादन नहीं हुआ तो सरकार को आगामी चुनाव में इसका घाटा होगा। उन्होने मुख्य मांगों में धागा मील चलाने के लिए आई. ए.एस. स्तर का अधिकारी नियुक्त करें। पूर्व में भी भारतीय प्रशासनिक स्तर के अधिकारी इस मील के महाप्रबंधकपद पर रहे हैं जिनके कारण मिल लाभ में रही थी तथा धागे की मांग विदेशों में होती थी, मील चलाने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारी मील में लगाए जायें।

कृषि विभाग सहकारी विभाग, कृषि विपणन विभाग, उद्योग विभाग, श्रम विभाग के राजपत्रित अधिकारी मिल के महाप्रबंधक के सहयोग के लिए नियोजित किए जाए, मिल लम्बे समय से बन्द है, उसमें झाड़ झंझाड़ उग आये हैं। मशीने लम्बे समय से जाम हैं। आपकी मील चलाने की घोषणा के बाद सरकार ने मील के ताले नहीं खोले हैं तथा मिल में कोई हलचल नहीं दिखाई देती है। देरी होने से जनता मुख्यमंत्री की घोषणा को चुनावी धोषणा समझ रही है। इसी वर्ष विधानसभा चुनाव हैं तथा जल्द ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगा जिसके बाद आप मील चलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा सकेगें। राष्ट्रीय युवक परिषद ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द हनुमानगढ़ की स्पिनिंग मिल चलाने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, जयपाल जैन, सचिन त्यगी, सुभाष सुखीजा, दिनेश शर्मा, वीरू सारस्वत, सुभाष वर्मा, टोनी, रामजीलाल, बलराम, सुखदेव, रामचन्द्र जांगिड़, गुड्डू, ओमप्रकाश वकील व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।