शाहपुरा जिला चिकित्सालय में 3 नवजात कन्याओं ने एक साथ जन्म लिया

0
171

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा सैटेलाइट जिला चिकित्सालय में एक महिला द्वारा एक साथ तीन नवजात कन्याओं का प्रसव हुआ जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सा नवजात गहन चिकित्सा इकाई प्रभारी गणराज मीणा ने बताया कि रात्रि में शाहपुरा सैटेलाइट जिला चिकित्सालय में बोरडा पंचायत के झातला गांव ढंड का खेड़ा निवासी सीमा मीणा नामक महिला ने रात्रि में एक साथ तीन कन्याओं को जन्म दिया जिसमें पहली कन्या ने रात्रि 2 बजे जन्म लिया एवं बाकी दो कन्याओं ने 1 घंटे बाद 3: 10 मिनट के के बाद तीसरी कन्या ने 10 मिनट बाद 3:20 मिनट पर जन्म लिया और तीनों नवजात कन्या का वजन 900 ग्राम 1200ग्राम एवं 1400 सौ ग्राम है और तीनों बालिका स्वस्थ एवं सुरक्षित है गहन चिकित्सा की एनएससीबी मै डॉक्टर बालकिशन जैन की देखरेख में उपचार जारी है कस्बे में 3 कन्याओं को एक साथ जन्म चर्चा का विषय बना हुआ है.

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।