व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन

0
91

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा हिंदुस्तान जिक,केयर इंडिया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सँयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत शाहपुरा ब्लॉक के फुलिया कला क्लस्टर के डोई का खेड़ा आगनबाड़ी केंद्र पर व्यंजन प्रतियोगिताका आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका सुनीता कुमारी खटीक ,निरमा कुमारी मीना व स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहनाज बानो की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में खुशी परियोजना कलस्टर समन्वयक घनश्याम खारोल द्वारा सभी उपस्थित महिलाओ का स्वागत करते हुए व्यंजन प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए पीड़ी सेशन ( सकारात्मक भटकाव चुलहा) सत्र कार्यक्रम में 13 दिन तक चले सत्र में चर्चा का विषय, बनने वाली रेसिपी,पीड़ी वोलिंटर के कार्य नामांकित बचो का फालो अप,बचो का शारीरिक माप तौल स्वास्थय के बारे मे चर्चा की तथा नामांकित बच्चे के अभिभावकों द्वारा अपने घर में उपलब्ध सामग्री से विभिन्न प्रकार की रेसिपी बनाकर अपने बचो को खिलाने के बारे में चर्चा की एवम बनाकर लाई गई रेसिपी से प्रदसनी लगाई गई व व्यंजन बनाने के तौर तरीके के बारे में बताया एवम निर्णायक टीम द्वारा रेकिग के आधार पर प्रथम, दितीय,तृतीय विजेता के नाम की घोषणा स्वच्छता के बारे में जानकारी दी आज महिलाओ द्वारा व्यंजन में सूजी का हलवा, मीठा दलिया ,खिचड़ी ,उपमा, गाजर का हलवा,मुग्फली वा गुड़ की चकी, परमल के लड्डू,आदि बनाकर प्रद्सनी लगाई निर्णायक टीम द्वारा बनाए व्यंजन का अवलोकन किया व व्यंजनों की तारीफ की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को खुशी परियोजना की तरफ से पारितोसीत किया गया।इस अवसर पर कार्यकर्ता अनोपी बैरवा ,पीड़ी वोलिंटर संपति सेन ,गांव की महिला रामगणी बैरवा,पूजा सेन,पूजा बैरवा,महिमा सेन, मेमरा गुर्जर, कचन बैरवा ,गोटिया बैरवा आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में खुशी परियोजना कलस्टर समन्वयक घनश्याम खारोल द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।