राजस्थान के विधायक व मंत्री बलवान की कार्यशौली के कायल – जोधा सिंह भाटी

1408
-हनुमानगढ़ जिले को अनेकों सौगात दिलाने पर विधायक पूनियां का सम्मान समारोह आयोजित
हनुमानगढ़। भादरा विधायक बलवान पूनियां द्वारा हनुमानगढ़ जिले में करवाये गये विकासशील कार्यो को देखते हुए बुधवार को टाउन वार्ड नम्बर 20 में पूर्व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोधा सिंह भाटी के निवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नम्बडदार लियाकत अली, पूर्व चैयरमैन अमर सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद डायरेक्टर मंगेज चैधरी, सरपंच रोहित स्वामी, सरपंच विनोद स्वामी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बलवान पूनियां ने हनुमानगढ़ से ही अपनी राजनीति की शुरूवात की थी और बलवान की काबलियत और आमजन की सोच व उनकी समस्याओं को मजबूती से विधानसभा में रखने के पर पूरे राजस्थान के विधायक व मंत्री बलवान के कायल है। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ की राजनीति ने अनेकों बलवान हीरे दिये है जो राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते आये है और हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि बलवान भी जल्द राजस्थान में अपनी एक अलग पहचान बनायेगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोधा सिंह भाटी ने कहा कि बलवान ने अपनी राजनीति की शुरूवात राजकीय पीजी महाविद्यालय से की थी। इन्होने शुरू से ही अपने संघर्ष व मेहनत के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी जिसका परिणाम है कि आज यह हनुमानगढ़ जिले से सभी विधायकों में अपनी पहचान रखते है। उन्होने कहा कि बलवान अपने नाम के अनुरूप अपने कार्य व अपनी पहचान में बल रखते है जिस कारण प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी भादरा को राजकीय महाविद्यालय, राजकीय आईटीआई महाविद्यालय, नहरों के लिये विशेष बजट, शत प्रतिशत फसल बीमा क्लेम, नोहर-भादरा में वंचित गांवों की डीपीआर सहित अनेकों ऐसे कार्य किये है जो हनुमानगढ़ को विकास की दृष्टि से बहुत आगे ले जा रहे है। इस मौके पर विक्रम सिंह कंबोज, लोकेन्द्र सिंह भाटी, जगदीश टिब्बीवाला, शैलेन्द्र यादव, नवीन शर्मा, अर्जुन कन्दोई, बलकरण सिंह सहित अन्य शहर के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।